कीचड़, कीचड़, कीचड़,
पैरों में करें पिचड़-पिचड़,
ओफ! कितना गन्दा है यह कीचड़.
सुबह निकालो तो कीचड़,
शाम को आओ तो कीचड़,जहाँ तक हमारी जाएँ नज़र,
वहाँ पर फैला पायें कीचड़.
कीचड़, कीचड़, कीचड़,
पैरों में करें पिचड़-पिचड़.
सड़क का सिंगार है ये,
बारिश की पहचान है ये,
जमा सीवर पानी है जहां,
कीचड़ ने जनम लिया वहां.
कीचड़, कीचड़, कीचड़,
पैरों में करें पिचड़-पिचड़.
कभी हरा तो कभी पिला,
कभी सडा तो कभी गिल-गिला,
पाँव पड़ते ही लपट जाएँ,
कपड़ों में भी झटक जाएँ.
कीचड़, कीचड़, कीचड़,
पैरों में करें पिचड़-पिचड़.
मामूली न समझे इसे,
रखें पैर ज़रा इसमें कसे,
वरना इसके जाल में फंस जायेंगे,
कीचड़ में रपटते नज़र आयेंगे.
कीचड़, कीचड़, कीचड़,
पैरों में करें पिचड़-पिचड़.
करते है वार चुपके से ये,
हथियार बनायें गाडी को ये,
पैर से सिर तक फ़ैल जाएँ,
कीचड़ जो एक बार उछल जाएँ.
कीचड़, कीचड़, कीचड़,
पैरों में करें पिचड़-पिचड़.
गड्ढा है दोस्त इसका,
खेल खेले यह रिस्क का,
गाड़ियों के नीचे यह कुचलता,
पर पैदल चलने वालों को यह चुनता.
कीचड़, कीचड़, कीचड़,
पैरों में करें पिचड़-पिचड़.
कीचड़ बिन जिन्दगी नीरस,
इससे बढ़ता आपमें धीरज,
हो जाती है थोड़ी सी एक्सरसाइज़,
पर कम नहीं होती है वेस्ट साइज़.
कीचड़, कीचड़, कीचड़,
पैरों में करें पिचड़-पिचड़.
काश! यह कीचड़ मर जाएँ,
गड्ढे भी पूरी तरह भर जाएँ,
सड़क का रुका ट्रैफिक चल जाएँ,
जिन्दगी सबकी सुधर जाएँ.
कीचड़, कीचड़, कीचड़,
करते थे पैरों को पिचड़-पिचड़.
अब न आना तुम कीचड़,
कीचड़, कीचड़, कीचड़.
- प्रीति बिष्ट सिंह (23 सितम्बर,2010)
No comments:
Post a Comment