हेल्थ एक ऐसा विषय हैं जिसके बारें में हम सभी जानना चाहते है। "आरोग्य काया" में हम सभी उम्र के लोगों के हेल्थ के बारें में चर्चा करेंगे, वो भी आम या कहें ऐसी भाषा में जिसे समझना शायद आपके लिए बिलकुल भी मुश्किल नहीं होगा। आम भाषा, जो आपको अपनी हेल्थ प्रोब्लेम्स को और भी बेहतर ढंग से समझने में हेल्प करेगी।
हिंदी में एमए करने के बाद मुझे इस बात का अहसास हुआ है कि आम इंसान की हिंदी की समझ किताबी भाषा से बहुत अलग है। हो सकता है कि दिल्ली की हवा का असर है जिसके कारण मेरी सोच ऐसी हो गयी है। मगर यदि यह बात सही है तो हमें इसी भाषा को अपनाने की जरुरत है।
No comments:
Post a Comment